Sports

लाहौर : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को उन 63 ग्राउंड स्टाफ के लिये वित्तीय पुरस्कार की घोषणा की जिन्होंने 2020 पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान चार शहरों में बेहतरीन काम किया। पीएसएल का पिछला चरण 20 फरवरी को शुरू हुआ था, लेकिन मार्च में कोविड-19 के कारण इसे ग्रुप चरण के बाद निलंबित कर दिया गया था क्योंकि पीसीबी ने खुलासा किया था कि एक विदेशी खिलाड़ी में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखे थे।

पीसीबी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘कराची, लाहौर, मुल्तान और रावलपिंडी के 63 ग्राउंड स्टाफ (मैदान पर काम करने वाले) को अगस्त के महीने में उनके वेतन का 50 प्रतिशत बोनस मिलेगा। साथ ही बोर्ड उन पांच दैनिक भत्ते वाले मजदूरों को भी 10,000 (पाकिस्तानी रूपया) का पुरस्कार देगा जो पीसीबी से नहीं जुड़े हैं।' पीसीबी ने पहली बार पाकिस्तान में पीएसएल के पूरे चरण की मेजबानी की है लेकिन महामारी के चलते फाइनल और प्लेअआफ स्थगित करने पड़े थे।