Sports

नई दिल्ली : ईकॉमर्स पेमैंट कंपनी पेटीएम ने एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम की टाइटल स्पांसरशिप जीत ली है। बीते दिनों ओपो ने क्रिकेट वल्र्ड में भारतीय टीम की हार के बाद टाइटल स्पांसरशिप की डील रद्द करने का फैसला किया था। इसी क्रम में अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने नई आवेदन मंगवाकर पेटीएम को 326.80 करोड़ में यह स्पांसरशिप दी है। पीएटीम अब 2019 से लेकर 2023 तक यानी अगले क्रिकेट विश्व कप तक यह स्पांसरशिप अपने पास रखेगी।
टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर हैं। वापसी पर साऊथ अफ्रीका के खिलाफ 15 सितंबर से शुरू हो रही टी-20 और टेस्ट सीरीज में टीम इंंडिया पेटीएम की स्पांसर वाली नई जर्सी पहनेगी। बता दें कि 2015 में भी पेटीएम ने 203.28 करोड़ रुपए की से टीम इंडिया की स्पांसरशिप ली थी। वहीं, पेटीएम को टाइटल स्पांसर घोषित करते हुए बीसीसीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि वह इस डील की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं।
बीसीसीआई सीईओ राहुल रोहिरी ने कहा कि पीटीएम भारत की नई जेनरेशन वाली कंपनी है। बीसीसीआई गर्व महसूस कर रही है कि वह पेटीएम के साथ जुड़ी है। उम्मीद है कि यह कमीटमेंट लंबे समय तक चलेगी।