Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान इन दिनों लंका प्रीमियर लीग में कैंडी टस्कर्स के लिए खेल रहे हैं। इस टी20 टूर्नामेंट में उन्होंने टी20 फार्मेट में बड़ा रिकाॅर्ड बना दिया है और रविंद्र जडेजा के क्लब में शामिल हो गए हैं। पठान टी20 क्रिकेट में 150 विकेट्स और 2000 रन पूरे करने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। 

पठान 2000 रन बनाने से मात्र 16 रन दूर थे। ऐसे में जब पठान जाफना स्टालियन टीम के खिलाफ उतरे तो उन्होंने 19 गेंदों पर 25 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाने में मदद की और ये रिकाॅर्ड भी बनाया। उन्होंने असेला गुणरत्ने (52) के साथ नाबाद साझेदारी की और 151 रन के लक्ष्य को भेदकर वापस लौटे। ये टस्कर्स की इस टूर्नामेंट के दौरान दूसरी जीत थी और इस समय प्वाइंट टेबल में आखिरी स्थान पर है। 

जडेजा भारत के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने 150 विकेट और 2000 रन पूरे किए हैं। उन्होंने 220 मैचों में ये रिकाॅर्ड बनाया था जबकि पठान ने मात्र 180 मैचों में ये कमाल कर दिखाया है। अब पठान के टी20 क्रिकेट में 2009 रन और 173 विकेट्स हो गए हैं। जडेजा अभी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक्टिव हैं और ऑस्ट्रेलिया टूर पर हैं। वहीं पठान ने जनवरी में संन्यास लिया था।