Sports

पेरिस , फ्रांस ( निकलेश जैन ) अंतर्राष्ट्रीय शतरंज मे लगातार ऑन द बोर्ड शतरंज की वापसी जारी है । सुपरबेट क्लासिक के बाद ग्रांड चैस टूर के दूसरे पड़ाव पेरिस रैपिड और ब्लिट्ज़ मे सबसे पहले रैपिड टूर्नामेंट खेला गया है और बेहद नजदीकी मुक़ाबले मे रूस के इयान नेपोंनियची को पीछे छोड़ते हुए यूएसए के वेसली सो ने रैपिड खिताब हासिल कर लिया है और अब उनकी नजरे रैपिड और ब्लिट्ज़ का सयुंक्त विजेता बनने पर है । 10 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर 10 खिलाड़ियों के बीच 9 राउंड खेले गए और वेसली नें 3 जीत और 6 ड्रॉ से अपराजित रहते हुए 6 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया ।

GCT Paris Rapid 2021 - Table

Rk.   Name Rtg. Nt. Pts. n

1

2

3

4

5

6

7

8

9

10

TB Perf.

1

GM

So,W

2770

6.0

9

 

½

½

½

1

½

1

½

1

½

25.75

2884

2

GM

Nepomniachtchi,I

2792

5.5

9

½

 

1

½

0

1

½

1

½

½

24.00

2837

3

GM

Bacrot,E

2678

5.0

9

½

0

 

½

1

0

1

½

1

½

21.50

2812

4

GM

Svidler,P

2714

4.5

9

½

½

½

 

1

1

0

½

0

½

20.50

2765

5

GM

Vachier-Lagrave,M

2760

4.5

9

0

1

0

0

 

½

½

1

½

1

19.00

2760

6

GM

Aronian,L

2781

4.0

9

½

0

1

0

½

 

½

½

½

½

18.00

2715

7

GM

Caruana,F

2820

4.0

9

0

½

0

1

½

½

 

½

½

½

17.25

2711

8

GM

Radjabov,T

2765

4.0

9

½

0

½

½

0

½

½

 

½

1

17.25

2717

9

GM

Rapport,R

2763

4.0

9

0

½

0

1

½

½

½

½

 

½

17.25

2717

10

GM

Firouzja,A

2759

3.5

9

½

½

½

½

0

½

½

0

½

 

16.50

2680

TBs: Sonneborn-Berger

रूस के इयान नेपोंनियची 5.5 अंक बनाकर दूसरे तो फ्रांस के ऐटेने बकरोट 5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे , अन्य खिलाड़ियों मे फ्रांस के मकसीम लागरेव और रूस के पीटर स्वीडलर 4.5 अंक , जबकि यूएसए के लेवोन अरोनियन ,फबियानों करूआना ,हुंगरी के रिचर्ड रापोर्ट और अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव 4 अंक बना सके