Sports

पेरिस ,फ़्रांस ( निकलेश जैन ) पेरिस ग्रांड चेस टूर रैपिड  का खिताब मेजबान फ्रांस के मेक्सिम लागरेव नें अपने नाम कर लिया रैपिड के अंतिम तीन राउंड मे उन्होने अमेरिका के हिकारु नाकामुरा और भारत के विश्वनाथन आनंद से ड्रॉ खेला

PunjabKesari

तो पोलैंड के जान डुड़ा को मात देते हुए अपनी बढ़त को बनाए रखा और कुल 6.5 अंक बनाते हुए विजेता बन गए । दूसरे स्थान पर रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक रहे जिन्होने कुल 6 अंक बनाए जबकि भारत के विश्वनाथन आनंद और रूस के इयान नेपोमनियची 5 अंक बनाकर सयुंक्त तीसरे स्थान पर रहे ।

आनंद खिताब की दौड़ मे बने हुए थे पर राउंड 8 में अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव से हारकर उन्हे बड़ा नुकसान हुआ ,अंतिम 3 राउंड में आनंद नें दो मैच रूस के डेनियल डुबोव और से ड्रॉ खेले  

एक दिन के विश्राम के बाद अब ब्लीज़ मुक़ाबला खेला जाएगा।

Final standings - Rapid

Rk.   Name Rtg. Nt. Pts. n

1

2

3

4

5

6

7

8

9

10

TB Perf.

1

GM

Vachier-Lagrave,M

2775

13.0

9

 

½

0

½

1

1

½

1

1

1

52.00

2927

2

GM

Grischuk,A

2766

12.0

9

½

 

1

½

0

1

1

½

1

½

51.50

2887

3

GM

Nepomniachtchi,I

2775

10.0

9

1

0

 

0

1

1

1

0

½

½

45.00

2804

4

GM

Anand,V

2764

10.0

9

½

½

1

 

½

½

½

0

½

1

44.00

2805

5

GM

Duda,J

2729

9.0

9

0

1

0

½

 

0

½

1

½

1

36.50

2766

6

GM

Caruana,F

2819

9.0

9

0

0

0

½

1

 

1

1

½

½

35.00

2756

7

GM

Nakamura,H

2754

8.0

9

½

0

0

½

½

0

 

1

1

½

32.50

2721

8

GM

Mamedyarov,S

2765

7.0

9

0

½

1

1

0

0

0

 

0

1

31.00

2682

9

GM

Dubov,D

2700

7.0

9

0

0

½

½

½

½

0

1

 

½

28.50

2690

10

GM

Giri,A

2779

5.0

9

0

½

½

0

0

½

½

0

½

 

23.00

2595

TBs: Sonneborn-Berger