Sports

विशाखापत्तनम : दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने टीम के साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह युवाओं में सर्वश्रेष्ठ फिनिशर है। इस 21 साल के खिलाड़ी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद को दो विकेट से मात दी। पंत ने 21 गेंद में 5 छक्कों की मदद  से 49 रन की पारी खेली और वेस्टइंडीज के कीमो पॉल ने अंतिम गेंद से पहले खलील अहमद पर चौका जड़कर मैच समाप्त किया।

PunjabKesari

शॉ ने कहा कि इन टी-20 मैचों में काफी दबाव होता है। मैं प्रार्थना कर रहा था कि हम जीत जाएं। पंत ने शानदार पारी खेली। मैं कह चुका हूं कि वह युवा खिलाडिय़ों में सर्वश्रेष्ठ फिनिशर है। वह हमेशा हमारे लिए मैच में मौका बनाता है। वह काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। दुर्भाग्य से वह हमारे लिए फिनिश नहीं कर सका लेकिन अंत में कीमो ने अच्छा किया। 

PunjabKesari

शॉ 38 गेंद में 56 रन की अर्धशतकीय पारी से शीर्ष स्कोरर रहे जिससे टीम ने अच्छी शुरूआत की। उन्होंने कहा कि पहले छह ओवर अहम होते हैं क्योंकि अगर आप बोर्ड पर रन जुटाते हो तो इससे अन्य बल्लेबाजों पर से दबाव कम हो जाता है।