Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड दौरे के लिए आज टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ऐलान होने वाला है। जिससे पहले टीम इंडिया के स्टार आलरांउडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के फिट ना होने की खबरें क्रिकेट गलियारों में जमकर फैली थी। ऐसे में अब पांड्या के निजी ट्रेनर एस रजनीकांत (S Rajinikanth) ने खुलासा किया है कि हार्दिक 100 प्रतिशत फिट हैं और बीसीसीआई (BCCI) ने किसी भी तरह का कोई फिटनेस टेस्ट नहीं लिया है। 

हार्दिक पांड्या का टीम इंडिया से बाहर होने का कारण 

PunjabKesari, Hardik Pandya photo, Hardik Pandya images, Hardik Pandya pic
दरअसल, एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान हार्दिक के निजी ट्रेनर रजनीकांत ने कहा, 'हार्दिक पांड्या 100 पर्सेंट फिट हैं और बीसीसीआई ने उनका कोई फिटनेस टेस्ट नहीं लिया है।' इसके साथ ही ट्रेनर ने कहा, 'पांड्या की ट्रेनिंग अभी जारी रखी जानी चाहिए, ताकि उनके बॉलिंग वर्कलोड को परखा जा सके।' रजनीकांत आगे कहा, 'न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडिया ए से बाहर होने की वजह उनका फिट नहीं होना या किसी टेस्ट में फेल होना है। वह पूरी तरह से फिट हैं। वह अब भी यो-यो टेस्ट में 20 प्वॉइंट हासिल कर सकते है। वह 20 मीटर आराम से कर लेते हैं। मैं सिर्फ उनकी बॉलिंग की वजह से उन्हें रोक रहा हूं। उन पर काम होना अभी बाकी है, ताकि इंटरनेशनल मैचों के लिए उनका बॉलिंग वर्कलोड तय हो।' 

हार्दिक पांड्या को फिट होने में कितना समय लगेगा 

PunjabKesari, Hardik Pandya photo, Hardik Pandya images, Hardik Pandya pic
आपको बता दें कि पीठ की चोट के कारण चार महीने से टीम से बाहर चल रहे पांड्या की वापसी का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाने से संकेत हैं कि हाल ही में हुई सर्जरी के बाद उन्हें पूरी तरह फिट होने में समय लगेगा। पांड्या फिटनेस टेस्ट के दौरान ज्यादा अंक हासिल नहीं कर सके। उनके स्कोर स्वीकृत स्तर से कम रहे