Sports

जालन्धर : इंगलैंड भले ही पनामा से 6-1 से जीत गया लेकिन मैच दौरान सबसे ज्यादा चर्चा पनामा के खिलाडिय़ों की ही हुई। हालांकि यह चर्चा पनामा के खिलाडिय़ों के अच्छे खेल के लिए नहीं बल्कि बुरी हरकतों के कारण हुई। दरअसल, इंगलैंड के खिलाडिय़ों को गोल से रोकने के लिए पनामा के खिलाड़ी इस कद्र तक नीचे आ गए थे कि उन्हें पकड़-पकड़ गिराते दिखे। इंगलैंड को जो दो बार कॉर्नर मिला वह पैनल्टी में भी सिर्फ इसलिए बदल गया क्योंकि पनामा के खिलाड़ी हैरीकेन स्टारर इंगलैंड टीम के खिलाडिय़ों को पकड़कर खड़े हो गए थे। उक्त घटनाओं की लोगों ने सोशल साइट्स पर वीडियो डालकर पनामा के खिलाडिय़ों का व्यवहार हास्यास्पद बताया है। कईयों ने लिखा- पनामा के खिलाड़ी तो ऐसे खेल रहे थे, मानो- डब्ल्यूडब्ल्यूई की कुश्ती लगी हो। 

मैच दौरान एक और रोचक घटना हुई। इंगलैंड की टीम गोल कर सेलिब्रेशन में डूबी थी। इसी दौरान पनामा के खिलाडिय़ों ने बॉल पर कब्जा जमाया और इंगलैंड के गोलपोस्ट की ओर भागने लगे। रैफरी सीटी पर सीटी बजाते रहे लेकिन पनामा के खिलाड़ी नहीं रुके। आखिर जब उन्हें अहसास हुआ कि यह फाऊल है तो उन्होंने इंगलैंड के गोलकीपर के सीधे हाथ में बॉल मार दी। देखें वीडियो-