Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना वायरस महामारी के कारण पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर जाफर सरफराज (Jafar Sarfaraz) की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक 50 साल के सरफराज कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण में आने वाले पहले पेशेवर खिलाड़ी थे और तीन दिनों से वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से लड़ रहे थे।

जाफर सरफराज क्रिकेट करियर 

जाफर सरफराज ने सन् 1988 में क्रिकेट में पर्दापण किया था। उन्‍होंने 15 फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेलते हुए 616 रन बनाए और 6 वनडे मैचों में 96 रन बनाए। उन्होंने 1994 में क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद पेशावर की सीनियर और अंडर 19 टीम के कोच बने। 

दस महीने पहले भाई की हुई थी मौत 

जाफर पाकिस्‍तान के इंटरनेशनल क्रिकेटर अख्‍तर सरफराज के भाई थे जिनकी मौत 10 महीने पहले ही इसी शहर में हुई थी। वह कैंसर से लड़ रहे थे। 

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से अब तक 96 की मौत 

पाकिस्‍तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5,716 है और लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं इस महामारी के कारण पाकिस्‍तान में 96 लोगों की मौत भी हो चुकी है।