Sports

जोहानसबर्ग : पाकिस्तान की महिला टीम अगले साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी जहां वह तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 20 जनवरी से तीन फरवरी तक तीन-तीन मैचों की टी-20 औऱ वनडे सीरीज खेली जाएगी। 

कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के बाद दोनों टीमों का यह पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा। पाकिस्तान की टीम 11 जनवरी को डरबन के लिए रवाना होगी। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा, ‘हमें यह घोषणा करके खुशी हो रही है कि इस कठिन दौर में छह महीने के लंबे अंतराल के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम दोबारा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलेगी।' 

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान महिला टीम की मेजबानी करना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को जरुरत के समय में खेलने का अवसर मिलेगा और ऐसे कठिन समय में हमें राजस्व भी मिलेगा। हम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ काम करना पसंद करेंगे और हम पाकिस्तान की महिला टीम की मेजबानी करने के लिए उत्सुक हैं।'