Sports

डबलिन : इमाम उल हक (नाबाद 74) और बाबर आजम (59) की अर्धशतकीय पारियों से पाकिस्तान ने नाजुक हालत से उबरते हुए आयरलैंड को एकमात्र टेस्ट में पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार को पांच विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान को 160 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 45 ओवर में पांच विकेट पर 160 रन बनाकर हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और उसने अपने तीन विकेट मात्र 14 रन पर गंवा दिए लेकिन इमाम और आजम ने चौथे विकेट के लिए 126 रन जोड़कर पाकिस्तान को न केवल संकट से बाहर निकला बल्कि उसे जीत भी दिला दी।

इमाम ने 121 गेंदों पर नाबाद 74 रन में आठ चौके लगाए जबकि आजम ने 114 गेंदों पर 59 रन में आठ चौके लगाए। इससे पहले आयरलैंड ने कल के सात विकेट पर 319 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी दूसरी पारी 339 रन पर समाप्त हुई। केविन ओ ब्रायन ने शानदार 118 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद अबास ने 66 रन पर पांच विकेट और मोहम्मद आमिर ने 63 रन पर तीन विकेट लिए। केविन ओ ब्रायन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।