Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : बीते बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में हुए दूसरे वनडे मैच के दौरान पाकिस्‍तान के कप्‍तान सरफराज अहमद ने एंडिले फेलुकवायो के खिलाफ रंग को लेकर टिप्पणी करते हुए विवादित बयान दिया था। उनके इस बयान के बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सरफराज पर 4 इंटरनेशनल मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है। 

PunjabKesari

सरफराज ने 37वें ओवर के दौरान फेलुकवायो के खिलाफ उर्दू में टिप्‍पणी करते हुए कहा था कि अबे काले, तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं? क्या पढ़वा के आया है आज? सरफराज शायद नहीं जानते थे लेकिन उनके द्वारा कही गई यह बात विकेट पर लगे माइक्रोफोन में रिकाॅर्ड हो गई जिसके बाद उनके खिलाफ एक्शन लिया गया।  

PunjabKesari

आईसीसी के मैच रैफरी ने सरफराज को तलब करके स्‍पष्‍टीकरण भी मांगा था जिसके बाद इस मामले ने गंभीर रूप धारण कर लिया और बाद में सरफराज ने खुद को दक्षिण अफ्रीकी टीम और फेलुकवायो से माफी भी मांगी थी।