Sports

खेल डैस्क : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने कराची के मैदान पर विंडीज टीम को पहले टी-10 मैच में हराकर टी-20 इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान अब एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 जीतने वाली टीम बन गई है। हालांकि इससे पहले का रिकॉर्ड भी पाकिस्तान के नाम पर था। जब उन्होंने 2018 में सरफराज की कप्तानी में 17 मुकाबले जीते थे। भारत इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। देखें लिस्ट-

कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा जीत

Pakistan, World record in T20 history, Pakistan cricket team , पाकिस्तान क्रिकेट टीम, PCB, cricket news in hindi, sports news
पाकिस्तान : जीत 18, साल 2021
पाकिस्तान : जीत 17, साल 2018
इंडिया : जीत 15, साल 2016
साऊथ अफ्रीका : जीत 15, साल 2021
इंडिया : जीत 14, साल 2018
आयरलैंड : जीत 13, साल 2019
न्यूजीलैंड : जीत 13, साल 2021
अफगानिस्तान : जीत 11, साल 2016
बांगलादेश : जीत 11, साल 2021
इंगलैंड : जीत 11, साल 2021
ऑस्ट्रेलिया : जीत 10, साल 2020
ऑस्ट्रेलिया : जीत 10, साल 2018
ऑस्ट्रेलिया : जीत 10, साल 2021
इंडिया : जीत 10, साल 2021

पाकिस्तान ने 6 में से 5 सीरीज जीती
साल की शुरूआत में पाकिस्तान ने साऊथ अफ्रीका को 2-1 से हराया था। इसकेबाद फिर से साऊथ अफ्रीका को 3-1 से हराया। जिमबाब्वे के खिलाफ हुई सीरीज उन्होंने 2-1 से जीती। पाकिस्तान ने सिर्फ इंगलैंड से सीरीज गंवाई जब उन्हें 2-1 से मात खानी पड़ी। विंडीज के खिलाफ 4 टी-20 मैच होने थे। इनमें से तीन बारिश के कारण धुल गए। एक मैच पाकिस्तान ने जीतकर सीरीज जीत ली। जब न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान आने से मना कर दिया तो टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान ने लगातार पांच मुकाबले जीतेे।