Sports

नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा बोल दिया है। अभी कुछ दिन पहले ही तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा बोल दिया था। पाकिस्तान मीडिया में चल रही रिपोर्ट के अनुसर, वहाब ने पीसीबी को इसकी जानकारी दे दी है। तभी कुछ दिन पहले ही शोएब अख्तर ने आमिर के संन्यास के बाद वहाब के भी संन्यास लेने की बात कही थी। अख्तर का कहना था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा ढांचे के चलते कई प्लेयर पाकिस्तान से खेलना छोड़ सकते हैं।

Pakistan fast bowler Wahab Riaz take retirement from Test cricket

वहाब अभी कनाडा टी-20 लीग खेल रहे हैं। वह पाकिस्तान से वापस आते ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं। 34 साल के रियाज ने पाकिस्तान के लिए अपना पहला टेस्ट 2010 में इंगलैंड के खिलाफ खेला था। नौ साल के करियर में उन्होंने 27 मैचों में 83 विकेट हासिल की थीं। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के यूएई दौरे पर उन्होंने अंतिम टेस्ट मैच खेला था। 

शेन वाटसन को मैजिकल स्पैल डालकर आए थे चर्चा में
वहाब को उनके ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वाटसन को डाले गए मैजिकल स्पैल के लिए भी जाना जाता है। देखें वीडियो-