Sports

जालन्धर : 30 मई से शुरू होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत और इंगलैंड को कई दिग्गज क्रिकेटर फेवरेट मान रहे हैं लेकिन कई दिग्गज ऐसे भी हैं जो पाकिस्तान के लिए खिताब की दावेदारी पेश कर रहे हैं। विश्व कप से पहले पाकिस्तान इंगलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहा है। इसमें जो रिजल्ट निकलकर सामने आ रहा है उसने पाकिस्तान की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है। इंगलैंड के खिलाफ पाकिस्तान अपने दो मैच हार चुका है। इसके साथ ही पिछले 18 वनडे मैचों से उनकी बुरी परफार्मेंस की दास्तां भी जारी है। 
बता दें कि टी-20 क्रिकेट में अर्से से नंबर वन चल रहा पाकिस्तान वनडे क्रिकेट आते ही फुस्स होता नजर आ रहा है। अगर हम पाकिस्तान के पिछले 18 मैचों का आंकड़ा उठाकर देखें तो वह इस दौरान सिर्फ तीन ही मैच जीत पाया है। ऐसे रिकॉर्ड के साथ विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान का खिताब जीतने का दावा अपने आप हवा होता नजर आ रहा है। देखें रिकॉर्ड-

पाकिस्तान के पिछले 18 ODI मैचों के नतीजे

भारत बनाम पाकिस्तान (भारत नौ विकेट से जीता) 23 सितंबर 2018
बांगलादेश बनाम पाकिस्तान (बांगलादेश 37 रन से जीता) 26 सितंबर 2018
न्यजूीलैंड बनाम पाकिस्तान (न्यूजीलैंड 47 रन से जीता) 7 नवंबर 2018
न्यजूीलैंड बनाम पाकिस्तान (पाकिस्तान 6 विकेट से जीता) 9 नवंबर 2018
न्यजूीलैंड बनाम पाकिस्तान (कोई रिजल्ट नहीं) 11 नवंबर 2018

दक्षिण अफ्रीका v/s पाकिस्तान (पाक 5 विकेट से जीता) जनवरी 19, 2019
दक्षिण अफ्रीका v/s पाकिस्तान (अफ्रीका 5 विकेट से जीता) जनवरी 22, 2019
दक्षिण अफ्रीका v/s पाकिस्तान (अफ्रीका 13 रन से जीता )25 जनवरी, 2019
दक्षिण अफ्रीका v/s पाकिस्तान (पाकिस्तान 8 विकेट से जीता) 27 जनवरी 2019
दक्षिण अफ्रीका v/s पाकिस्तान (दक्षिण अफ्रीका 7 विकेट से जीता) 30 जनवरी 2019

pakistan-cricket-team-worst-performance-in-last-18-odi

ऑस्ट्रेलिया v/s पाकिस्तान (ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता) 22 मार्च, 2019 
ऑस्ट्रेलिया v/s पाकिस्तान (ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता) 24 मार्च, 2019 
ऑस्ट्रेलिया v/s पाकिस्तान (ऑस्ट्रेलिया 80 रन से जीता) 27 मार्च 2019 
ऑस्ट्रेलिया v/s पाकिस्तान (ऑस्ट्रेलिया 6 रन रन से जीता) मार्च 29, 2019
ऑस्ट्रेलिया v/s पाकिस्तान (ऑस्ट्रेलिया 20 रन से जीता) मार्च 31, 2019

इंग्लैंड v/s पाकिस्तान (कोई परिणाम नहीं) 8 मई 2019 
इंग्लैंड v/s पाकिस्तान (इंग्लैंड 12 रन से जीता) साउथेम्प्टन 11 मई 2019 
इंग्लैंड v/s पाकिस्तान (इंग्लैंड 6 विकेट से जीता) ब्रिस्टल 14 मई 2019 
आंकड़े साफ बयां करते हैं कि पाकिस्तान पिछले साल सितंबर से अब तक 18 मैच खेल चुका है। इसमें जीत उनके हाथ सिर्फ तीन बार ही लगी है। यानी विश्व कप का दावेदार माना जा रहा पाकिस्तान अपने 84 फीसदी मैच हार चुका है।

आखिरी 8 वनडे मैचों में पाकिस्तान की गेंदबाजी

pakistan-cricket-team-worst-performance-in-last-18-odi

44.5 ओवर में 359/4 (हारे)
50 ओवर में 373/3 (हारे)
50 ओवर में 327/7 (हारे)
50 ओवर में 277/7 (हारे)
50 ओवरों में 266/6) (हारे)
47.5 ओवर में 285/2 (हारे)
49 ओवर में 281/2 (हारे)
40 ओवर में 241/3 (हारे)

पहले 10 ओवरों में पाकिस्तानी बॉलरों द्वारा झटके विकेट (10 मैच)
0
0
0
0
2
0
0
1
2
1