Sports

नई दिल्ली : 2009 के आतंकी हमलों के बाद एक बार फिर से श्रीलंका की क्रिकेट टीम पाकिस्तान में है। बुधवार को रावलपिंडी के नैशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ। श्रीलंकाई टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही। करुणारत्ने ने फ्रैंनेडो के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 96 रन बनाए। 
करुणारत्ने 31वें ओवर में शाहीन अफरीदी की गेंद पर पगबाधा आऊट हुए। उन्होंने 110 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 59 रन बनाए। इसके बाद फ्रैंनेडो भी 40 रन बनाकर चलते बने। खबर लिखे जाने तक श्रीलंका ने 66 ओवरों में 5 विकेट खोकर 202 रन बना लिए हैं।