Sports

जालन्धर : क्रिकेट ऐसा गेम है जिसमें कब-कौन सा रिकॉर्ड बने या टूट जाए, के बारे में बताना बेहद मुश्किल होता है। एक ऐसा ही बढ़ा रिकॉर्ड बना है पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट सत्र में। दरअसल, पाकिस्तान की डीएचए स्पोटर््स खान मोईन अली अकादमी में सातवीं कोपोर्रेट टी-20 कप का ओपनिंग मैच खेला गया। इसमें एनबीपी टीम की ओर से खेलते हुए बिलाल आसिफ ने चार ओवरों में चारों मेडन फेंकते हुए दो विकेट झटकने का रिकॉर्ड बनाया है। यानी बिलाल को अपने चार ओवरों में एक भी रन नहीं पड़ा। 
टी-20 में सबसे किफायती चार ओवर
मोहम्मद इरफान 4-3-2-1 इकोनमी 0.25, ट्राईडैंट बनाम पैट्रियट्स ब्रिजेट, 2018
क्रिस मॉरिस 4-3-2-2 इकोनमी 0.5, लायंस बनाम केप कोबरा जोहान्सबर्ग, 2014
चनाका वेलेगेदरा 4-2-4-2 इकोनमी 0.5, तमिल यूनियन बनाम सिंहली कोलंबो, 2015
ज़ुल्फिकार बाबर 4-2-2-3 इकोनमी 0.75, टाइगर्स बनाम क्वेटा बियर लाहौर, 2012
शोएब मलिक 4-2-1-3 इकोनमी 0.75, ट्राईडैंट बनाम हॉकबिल्स नॉर्थ साउंड, 2013
खास बात यह है कि बिलाल की इकोनमी इस मैच में 0.00 रही जोकि टी-20 की सबसे बैस्ट इकोनमी मानी जाएगी।