Sports

नई दिल्ली : भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बुधवार को कहा कि क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायुडू के लिए विश्व कप टीम से अनदेखी पीड़ादायक रही होगी। मौजूदा विश्व कप की टीम से दो बाद अनदेखी होने के बाद रायुडू ने बिना कोई कारण बताए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया।

 

Must definitely be very painful at being ignored for the WorldCup for #AmbatiRayudu but I wish him all the very best in life after retirement.

— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 3, 2019

सहवाग ने ट्वीट किया, ‘अंबाती रायुडू के लिए विश्व कप से अनदेखी निश्चित तौर पर काफी पीड़ादायक रही होगी। मैं संन्यास के बाद उन्हें जीवन में शुभकामनाएं देता हूं।' 37 साल के रायुडू का ब्रिटेन में हो रहे विश्व कप के लिए भारत की आधिकारिक स्टैंड बाई सूची में शामिल किया गया था लेकिन चोटिल होने के कारण आलराउंडर विजय शंकर के बाहर होने के बावजूद उनकी अनदेखी की गई। टीम प्रबंधन के जोर देने पर मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया और इन घटनाओं से रायुडू निराश थे।