Sports

कैलगेरी : राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैम्पियन पी कश्यप ने यहां 75,000 डालर इनामी राशि के कनाडा ओपन सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह पक्की की जबकि मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन सौरभ वर्मा क्वार्टर फाइनल में हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गए। छठे वरीय कश्यप ने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के लुकास क्लेरबोउट को एक घंटे और 16 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 12-21, 23-21, 24-22 से शिकस्त दी जबकि सौरभ को चीन के ली शी फेंग से सीधे सेट में 15-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा। 

इंडियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले कश्यप को लुकास से कड़ी टक्कर मिली। लुकास ने पहला गेम आसानी से 21-12 से जीत लिया लेकिन कश्यप ने अनुभव का फायदा उठाते हुए लगातार दो करीबी गेम जीतकर मुकाबला अपने नाम किया। फाइनल में पहुंचने के लिए कश्यव को चौथे वरीय चीनी ताइपे की वांग जू वेई की चुनौती से पार पाना होगा। 32 साल के कश्यप का वांग के खिलाफ रिकार्ड अच्छा है। उन्होंने मार्च में इंडियन ओपन सहित पिछले दो मुकाबलो में वांग को हराया।