Sports

जालन्धर : ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए दूसरे क्वालिफायर में क्रिकेट फैंस को कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक की शानदार विकेटकीपिंग देखने को मिली। कार्तिक ने जहां हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन का कैच पकड़ा वहीं, विद्धिमान साहा को स्टंम्प तो कार्लोस ब्रैथवेट को रन आऊट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खास तौर पर उनका साहा को स्टंम्प आऊट करना कइयों को आश्चर्यचकित कर गया। दरअसल प्रथम दृष्टि पर देखने पर लग रहा था कि साहा को स्टंम्प आऊट करते समय बॉल कार्तिक के दस्तानों से निकल गई है। हालांकि मैदानी अंपायर ने कंफ्यूजन के बावजूद इसे आऊट दिया था। लेकिन और स्पष्टीकरण के लिए बात थर्ड अंपायर के पास पहुंच गई। 
रिप्ले में दिखाया गया कि कार्तिक जैसे ही बॉल की ओर लपके। बॉल उनकी उंगली और अंगूठे के स्पेस में फंसती हुई हाथ से निकल गई। इस दौरान उनके दस्ताने विकेट को लग चुके थे। आखिर कई बार रिप्ले देखने पर साफ हो गया कि कार्तिक ने वैध तरीके के साथ ही स्टंम्प विकेट ली है। स्क्रीन पर आऊट शो होते ही पूरे स्टेडियम में शोर मच गया। साथियों ने कार्तिक की पीठ थपथपाकर उनका हौसला बढ़ाया। देखें वीडियो-

अकेला साहा को स्टंम्प करना ही नहीं बल्कि खतरनाक साबित हो रहे हैदराबाद के बल्लेबाज ब्रैथवेट को भी कार्तिक ने अपनी विकेटकीपिंग से रन आऊट किया। हुआ यू कि ब्रैथवेट ने एक शॉट थर्ड मैन की ओर खेला था। यहां शानदार डाइव लगाकर नितिश राणा ने गेंद बाउंड्री पार जाने से रोकी। यहीं नहीं निशित ने फौरन उठाकर गेंद विकेटकीपर कार्तिक की ओर थ्रो कर दी जिसे पकड़कर कार्तिक ने स्टंम्प उखाड़ दिए। ब्रैथवेट क्रीज से करीब डेढ़ मीटर दूर थे। देखें वीडियो-