Sports

एडिलेडः भारतीय टीम इस समय अपने कप्तान और दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली पर बहुत हद तक निर्भर है लेकिन टीम के एक अन्य अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि भारत सिर्फ एक बल्लेबाज पर निर्भर नहीं है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ छह दिसंबर से एडिलेड ओवल में शुरू होने जा रहे पहले टेस्ट से पूर्व श्रीमान भरोसेमंद पुजारा से सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में जब यह पूछा गया कि क्या भारतीय बल्लेबाजी कप्तान विराट पर निर्भर है तो उन्होंने कहा,‘‘ हम सभी टीम की तरह खेलते हैं और एक इकाई की तरह बल्लेबाजी करते हैं, इससे ज्यादा या कम दबाव नहीं होता हम केवल अच्छा करना चाहते हैं, हमारे सभी बल्लेबाज अनुभवी हैं और उन्हें अपनी क्षमता पर भरोसा है।’’
 dhawan and murali image

कोहली पर निर्भर नहीं है टीम

उन्होंने कहा,‘‘ हमारे प्रत्येक बल्लेबाज की कोशिश केवल मैदान पर आकर टीम के लिए रन बनाना होती है और वह अपने काम को अच्छी तरह करते हैं। ऐसे में बल्लेबाजी इकाई पर कोई दबाव नहीं पड़ता है। हम रनों के लिए कभी किसी एक खिलाड़ी पर बिल्कुल आश्रित नहीं हैं।’’ विराट दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज हैं और कई बार देखा गया है कि टीम रनों के लिए केवल अपने कप्तान पर निर्भर रहती है। विराट ने अभ्यास मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया था और 64 रन बनाकर पृथ्वी शॉ(66) के बाद दूसरे शीर्ष स्कोरर रहे थे। हालांकि पृथ्वी टखने में चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गये हैं। पुजारा ने भी अभ्यास में 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। चार टेस्टों की सीरीज से पूर्व खास अभ्यास नहीं कर सकी है और उसका चार दिवसीय एकमात्र अभ्यास मैच भी बारिश से प्रभावित रहा है। पुजारा ने कहा कि उनकी टीम कम अभ्यास को लेकर चिंतित नहीं है और सभी खिलाड़ी अपने स्तर पर ट्रेनिंग कर रहे हैं और टीम एक दिन के आराम के बाद मैच से पूर्व दो दिन फिर कड़ा अभ्यास करेगी। 
virat kohli image

हमारे पास अनुभवी गेंदबाज

भारतीय टीम का अभ्यास में बल्लेबाजी क्रम जहां मजबूत लगा वहीं गेंदबाजों ने निराश किया और काफी महंगे साबित हुए। हालांकि पुजारा ने कहा कि भारत के पास वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण है। उन्होंने कहा,‘‘ हमें इस बात की चिंता नहीं है कि अभ्यास में गेंदबाजों का प्रदर्शन कमजोर था। हमारे पास अनुभवी गेंदबाज हैं जिनमें से कुछ 2015 की सीरीका में भी खेल चुके हैं।’’  पुजारा ने साथ ही कहा,‘‘ हमारे पास वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण है और हमें उनपर भरोसा है। मुझे लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग ने भी हमारे लिए अच्छे तेका गेंदबाज पैदा किए हैं जिससे अब भारतीय टीम को भी फायदा हो रहा है। हमारे पास अच्छी बेंच स्ट्रेंथ भी है इसलिये किसी के चोटिल होने से हमारे खेल पर असर नहीं होगा।’’  
murali vijay and ashwin

अश्विन के पास अच्छा अनुभव

आस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों पर सभी की निगाहें अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर भी लगी हैं। पुजारा ने कहा,‘‘अश्विन ने अपनी गेंदबाजी में काफी बदलाव किये हैं जिनके बारे में मैं नहीं बता सकता। लेकिन उन्होंने काफी समय इंग्लैंड और काउंटी क्रिकेट को दिया है और विदेश की परिस्थितियों को वह जानते हैं। अश्विन के पास अच्छा अनुभव है और उन्हें पता है कि आस्ट्रेलिया में कैसे खेलना है, वह 2015 में भी यहां खेल चुके हैं।’’ पुजारा ने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की स्लेजिंग को लेकर कहा कि भारतीय टीम का पूरा ध्यान केवल खेलने और टेस्ट सीरीका जीतने पर लगा है। मैच में स्लेजिंग होती है तो वह उस समय देखा जाएगा लेकिन फिलहाल हमारा ध्यान केवल अच्छा प्रदर्शन करना है।