Sports

मुम्बई : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान और प्लेयर ऑफ द मैच बने फाफ डुप्लेसी ने मैच के बाद कहा, ‘हां, पारी के अंत में मुझे थोड़ी सी थकावट लग रही थी। एक तरफ बाउंड्री बड़ी है और गेंद भी रुक कर आ रही थी। तो बाउंड्री लगाने के लिए बहुत ताकत लगानी पड़ी थी। 

डुप्लेसी ने कहा, ‘टीमें पहले कुछ ओवरों में विकेट खोती हैं। लेकिन ऐसा होता है, हमारे साथ भी ऐसा हुआ लेकिन हमने उससे बाहर निकलने का रास्ता भी निकाला। कौन टीम कहां पर है, यह हमारे नियंत्रण में नहीं है, हम कहां पर हैं, उस पर हमारा ध्यान है। डीके, शाहबाज़ शानदार फॉर्म में हैं। 

हर्षल एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, अगर एक-दो दिन उनका खराब भी जाता है तो कोई बात नहीं। मैच में चार विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने कहा, ‘यहां गेंदबाजी करना मजेदार था। फाफ हमारे लिए बल्लेबाजी में शानदार थे। एक छोर से लगातार विकेट गिरने के बावजूद उन्होंने अपना मोमेंटम बनाए रखा। इस पिच पर थोड़ी सी घास थी और मुझे उछाल भी मिला था।