Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने आज ही के दिन (8 दिसम्बर 2011) बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम करते हुए वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक ठोका था और ऐसा करने वाले विश्व के दूसरे क्रिकेटर बन गए थे। सहवाग ने इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में ये रिकाॅर्ड बनाया था। 

इस 41 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने उस दौरान विंडीज टीम के खिलाफ 219 रन की विशाल पारी खेली थी जसमें 41 चौके और 7 छक्के शामिल थे। सहवाग की इसी पारी की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 418 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस लक्ष्य को भेदने में विंडीज टीम नाकाम रही थी और 153 रन से बड़ी हार मिली थी। 

सहवाग से पहले सचिन तेंदुलकर ने वनडे में दोहरा शतक लगाया था और ऐसा करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2008 में ग्वालियर में ये कमाल किया था। गौर हो कि सहवाग ने अपने करियर के दौरान 251 वनडे और 104 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने क्रमशः 8273 और 8586 रन बनाए। वनडे में जहां सहवाग ने एक दोहरा शतक ठोका है वहीं टेस्ट में उन्हें 6 बार डबल सैकड़ा लगाया है।