Sports

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर जल्द ही अधिकारिक जर्सी पर नया ब्रांड पहनकर खेलेंगे क्योंकि चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने प्रायोजन अधिकार ‘आनलाइन टयूटोरियल फर्म' बायजूस को सौंप दिए हैं। बीसीसीआई और ओप्पो के बीच 1079 करोड़ रूपए का पांच साल का करार 2017 में हुआ था। 

PunjabKesari
विराट कोहली और उनकी टीम 15 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू सत्र में नए ब्रांड के नाम वाली जर्सी पहनेंगे। एक सूत्र ने कहा कि यह ट्रांसफर तीन पक्षों ओप्पो, बायजूस और बीसीसीआई के बीच करार है जिस पर गुरूवार को हस्ताक्षर किए गए।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘ओप्पो और बायजूस आपस में कमीज के प्रायोजन के करार की शर्तें तय कर रहे हैं। सीओए को इस बारे में बता दिया गया है कि वे आपस में इस प्रायोजन के ट्रांसफर की बात कर रहे हैं।' मार्च 2017 में ओप्पो ने भारतीय टीम की जर्सी के पांच साल के अधिकार के लिए विवो मोबाइल की 768 करोड़ रूपये की बोली को पछाड़ दिया था।