Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) शतरंज दुनिया का पहला ऐसा खेल बन गया है जिसमें मुख्य धारा के शतरंज ऑनलाइन ओलंपियाड मे 184 देशो की सफल प्रतिभागिता के बाद अब दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए भी शतरंज ओलंपियाड का आयोजन आरंभ हो गया है । प्रतियोगिता मे अभी ग्रुप चरण के 7 राउंड होने है जिसमें करीब 50 देशो की टीम भाग ले रही है । भारतीय टीम मे पूर्व विश्व दिव्यांग विजेता शशिकान्त कुटवाल ,राष्ट्रीय नेत्रहीन विजेता किशन गांगुली ,नवीन कुमार और पूर्व विश्व दिव्यांग चैम्पियन जेनिथा अंटो शामिल है । पहले राउंड मे भारत नें अजरबैजान पर 3-1 से जीत दर्ज करते हुआ अभियान की शानदार शुरुआत की है जिसमें नवीन को छोड़कर बाकी तीनों खिलाड़ियों नें अपने मुक़ाबले जीते है अब दूसरे राउंड मे भारत का सामना अर्जेन्टीना से होगा ।