Sports

गोल्ड कोस्टः भारत की एल सरिता देवी (60 किग्रा), मनोज कुमार(69) और हुसामुद्दीन मोहम्मद (56) ने शनिवार को अपने अपने राउंड 16 मुकाबले जीतकर 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की मुक्केबाजी प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। सरिता, मनोज और हुसामुद्दीन क्वार्टरफाइनल में पहुंचकर पदक सुनिश्चित करने से एक कदम दूर रह गये हैं। यदि वे सेमीफाइनल में पहुंचते हैं तो उनके लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का हो जाएगा।   

सरिता का क्वार्टरफाइनल में आॅस्ट्रेलिया की एंजा स्ट्राइड्समैन से मुकाबला होगा
सरिता देवी ने 60 किग्रा वर्ग में बारबाडोस की किम्बर्ली गिटेंस को एकतरफा अंदाज में 5-0 से पराजित किया। सरिता ने यह मुकाबला पांचों जजों के सर्वसम्मत फैसले से जीता। जजों ने 30-25, 30-25, 30-25, 30-25, 30-25 से सरिता के पक्ष में फैसला सुनाया। सरिता का क्वार्टरफाइनल में आॅस्ट्रेलिया की एंजा स्ट्राइड्समैन से मुकाबला होगा। मनोज ने भी शानदार प्रदर्शन किया और तंजानिया के कासिम एमबुंदवाइक को 69 किग्रा में 5-0 से पीट दिया। मनोज ने यह मुकाबला 30-26, 30-27, 30-26, 30-27, 30-27 से जजों के सर्वसम्मत फैसले से जीता। मनोज अब क्वार्टरफाइनल में 10 अप्रैल को आॅस्ट्रेलिया के टैरी निकोलस से भिड़ेंगे।  

हुसामुद्दीन ने वनातु के बो वारावारा को 56 किग्रा में 5-0 से हराया। भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में जजों का फैसला 30-27, 30-27, 30-26, 30-27, 30-27 रहा। हुसामुद्दीन का अब क्वार्टरफाइनल में 10 अप्रैल को जांबिया के ऐवेरिस्टो मुलैंगा से मुकाबला होगा। इन खेलों के चौथे दिन रविवार को पांच बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम अपना पहला राष्ट्रमंडल खेल पदक पक्का करने उतरेंगी। मैरी का महिलाओं के 45-48 किग्रा वर्ग में स्कॉटलैंड की मेगन गार्डन से मुकाबला होगा। मैरी यह मुकाबला जीतकर यदि सेमीफाइनल में पहुंच जाती हैं तो उनके लिए कांस्य पदक पक्का हो जाएगा। 

कल ही भारत के विकास कृष्णन राउंड 16 में 75 किग्रा वर्ग में आॅस्ट्रेलिया के कैम्पबेल सोमरविले की चुनौती का सामना करेंगे। इनके अलावा लवलीना बोरगोहेन 69 किग्रा के क्वार्टरफाइनल में इंग्लैंड की सैंडी रेयान के मुकाबले उतरेंगी। लवलीना के पास भी मैरी जैसी स्थिति है और जीतने की स्थिति में उनका भी कांस्य पक्का हो जाएगा।