Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन सन् 1989 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने 16 साल की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था जोकि एक टेस्ट मैच था। कराची में खेले गए इस टेस्ट मैच में सचिन सहित पाकिस्तान के वकार यूनुस ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। 

भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया ये टेस्ट मैच ड्रा रहा था। तेंदुलकर को वकार यूनुस ने पहली पारी में सिर्फ 15 के स्कोर पर आउट किया। क्रिकेट के क्षेत्र में तेंदुलकर ने इतिहास में अपना नाम 'सर्वकालिक महान बल्लेबाज' के रूप में दर्ज किया है और उन्हें 'मास्टर ब्लास्टर' के रूप में भी जाना जाता है। 

PunjabKesari

वहीं उन्होंने आज ही के दिन साल 2013 में अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेला था। सचिन के नाम टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड भी दर्ज है। इसी के साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक भी ठोके हैं। पिछले साल वह छठे ऐसे भारतीय बने थे जिन्हें आईसीसी हाॅल ऑफ दे फेम मिला। 

रिकाॅर्ड्स की बात करें तो सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 329 इनिंग्स खेलते हुए 53.79 की औसत के साथ 15921 रन ठोके हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 248 रहा। टेस्ट में उन्होंने 51 शतक और 6 दोहरे शतक और 68 अर्धशतक ठोके हैं। 

वनडे की बात करें तो 463 मैचों की 452 इनिंग्स में भाग लेते हुए सचिन ने 200 के सर्वाधिक स्कोर के साथ 18426 रन बनाए। वनडे में उन्होंने 44.83 की औसत से रन बनाते हुए 21367 रन बनाए जिसमें 49 शतक, 1 दोहरा शतक और 96 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में वह 200 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं। 

टी20 में सचिन ने एक मैच खेला है जिसमें 10 रन बनाए थे। इस तहर तीनों फार्मेट में कुल सचिन के नाम कुल 34,357 रन हैं जो दूसरे नम्बर के श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगाकारा से 6000 रन ज्यादा हैं।