Sports

नई दिल्ली: बल्लेबाजी में कई रिकाॅर्ड अपने नाम करने वाले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन यानि 17 अक्टूबर 2008 को विंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेट ब्रायन लारा का बड़ा रिकाॅर्ड तोड़ा था। यह रिकाॅर्ड था- टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का। 

यह खास रिकॉर्ड बना सचिन ने ब्रायन लारा को छोड़ा पीछे 
भारत ने इस दिन चंढीगड़ में अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेला था, जो सचिन के टेस्ट करियर का 152वां मैच था। इस मैच में सचिन ने शानदार पारी खेलते हुए 88 रन बनाए और टेस्ट क्रिकेट में 12000 रनों का आंकड़ा भी पूरा किया। ऐसा कारनामा करके उन्होंने ब्रायन लारा के टेस्ट क्रिकेट में 11953 रनों को पीछे छोड़ दिया। 
PunjabKesari

ऐसा रहा मैच का हाल 
गौरतलब है कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इस टेस्ट मैच में पहली पारी में भारत ने 469 रन बनाए, जिसके जवाब में अॉस्ट्रेलिया ने 268 रन पर पूरी टीम अॉलआउट हो गए और टीम इंडिया के दूसरी पारी में 314 रन बनाए, लेकिन अच्छी गेंदबाजी के बदौलत अॉस्ट्रेलिया 195 रनों पर अॉलआउट हो गए। इस मैच में भारत ने अॉस्ट्रेलिया को 320 रनों से मात दी थी। 

सचिन के नाम है सबसे ज्यादा रन
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड सचिन के ही नाम है। उन्होंने 200 मैचों की 329 पारियों में 53.78 की आैसत से 15,921 रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक आैर 68 अर्धशतक हैं। उनके पीछे रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 13,378 रन बनाए हैं।