Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के लिए आज का दिन (20 मार्च) बेहद खास हैं। साल 2003 में आज ही के दिन गांगुली ने वर्ल्ड कप नाॅक आउट मैच में शतक लगाया था और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए थे। 

गांगुली ने डरबन स्थित किंग्समीड स्टेडियम में केन्या के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच के दौरान ये कमाल किया था। इस मैच में भारत की जीत हुई थी। ओपनर वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने पहले विकेट के लिए 74 रन की पार्टनशिप की थी। सहवाग के 19वें ओवर में 33 रन पर आउट होने के बाद गांगुली मैदान में उतरे और 111 रन की शतकीय पारी खेलकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया। 

गांगुली की इस पारी में सचिन भी उनके साथ थे और उन्होंने 83 रन की पारी खेलकर पवेलियन का रूख किया था। लेकिन कोलकाता के प्रिंस 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से शानदार पारी खेली। इस मैच में भारत ने 4 विकेट गंवाकर 270 रन बनाए थे। इसके जवाब में उतरी केन्य 179 पर ऑल आउट हो गई थी और भार ने फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि अंत में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा।