Sports

 

हिगाशिमत्सुशिमा: कोविड 19 के चलते ओलंपिक के आयोजन को लेकर अनिश्चितता के बीच खेलों की मशाल शुक्रवार को जापान पहुंच गई जिसका सादे समारोह में स्वागत किया गया। विशेष लालटेन से ढकी मशाल चार्टर्ड उड़ान से यहां पहुंची। इसके स्वागत के लिये 200 स्कूली बच्चों को बुलाने का कार्यक्रम आयोजकों को रद्द करना पड़ा। 

पूर्व ओलंपिक जूडो चैम्पियन साओरी योशिदा और तदाहिरो नोमूरा ने पारंपरिक कुंड में कुछ अधिकारियों या मेहमानों के सामने मशाल प्रज्जवलित की। तोक्यो 2020 के प्रमुख योशिरो मोरी ने कहा, ‘बच्चे इस मशाल का स्वागत करने आने वाले थे लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर वह कार्यक्रम रद्द करना पड़ा ।' मशाल रिले 26 मार्च से शुरू होगी ।आयोजकों ने रिले के रास्ते में दर्शकों से भीड़ नहीं बनाने के लिये कहा है।