Sports

नई दिल्ली : छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरी कॉम अगले साल होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के लिए महिला मुक्केबाजी ट्रायल्स के 51 किग्रा फाइनल में निकहत जरीन के सामने होंगी। दोनों ने यहां शुक्रवार को अपने पहले दौर के मुकाबलों में सर्वसम्मत फैसले में जीत हासिल की। पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन निकहत जरीन ने शुक्रवार को यहां ज्योति गुलिया को जबकि कई बार की एशियाई चैम्पियन मेरीकाम ने रितु ग्रेवाल को मात दी। दो दिवसीय प्रतिस्पर्धा शनिवार को समाप्त होगी।

मैरी कॉम ने नीति का पालन करते हुए लिया ट्रायल्स का फैसला 

ओलंपिक क्वालीफायर के लिए चयन नीति पर भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के ढुलमुल रवैये के बाद जरीन ने कुछ हफ्ते पहले छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरी कॉम के खिलाफ ट्रायल की मांग कर हंगामा खड़ा कर दिया था। राज्यसभा सदस्य मैरी कॉम ने कहा था कि वह बीएफआई की नीति का पालन करेंगी जिसने अंत में ट्रायल्स कराने का फैसला किया। बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने एक सम्मान समारोह में घोषणा कर हलचल मचा दी थी कि मणिपुर की मुक्केबाज मैरी कॉम को उनके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण बिना किसी ट्रायल के ओलंपिक क्वालीफायर के लिए चुना जाएगा। इससे नाराज जरीन ने उचित मौका दिए जाने की मांग की थी।

मैं कल के लिए तैयार हूं : जरीन

इस सर्वसम्मत जीत के बावजूद भारतीय महिला मुक्केबाजी के परफोरमेंस निदेशक रफाएल बर्गामास्को मेरीकाम के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘वह (मैरी कॉम) जीत गई लेकिन वह आज अपने सर्वश्रेष्ठ के करीब नहीं दिखीं। मुझे उनका मुकाबला पसंद नहीं आया। उन्हें काफी सुधार करना होगा।' वहीं मैरी कॉम की फाइनल की प्रतिद्वंद्वी जरीन ने कहा कि वह शनिवार को रिंग में उतरने के लिए बेताब हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं कल के मुकाबले का इंतजार कर रही हूं। मैं अपना शत प्रतिशत दूंगी। इस समय मुझ पर कोई दबाव नहीं है क्योंकि मैं लंबे समय से इस मुकाबले का इंतजार कर रही थी और मैं इसको लेकर उत्साहित हूं।' जरीन ने कहा, ‘मैं कल के लिए तैयार हूं। मैं सुनिश्चित करूंगी कि यह ‘क्लीन बाउट' हो यह कुश्ती जैसी नहीं हो।'

मैरी कॉम के मुकाबले को देखने के बाद बोली जरीन

उन्होंने मैरी कॉम के मुकाबले को देखने के बाद कहा, ‘मैंने मेरी दी की बाउट देखी, उन्होंने स्पष्ट अंक जुटाए। हालांकि वह पकड़ रही थी और कुश्ती कर रही थी लेकिन अंक जुटाने के मामले में वह अव्वल रहीं।'