Sports

नई दिल्ली : इंगलैंड ने आखिरकार पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए तीसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को पारी और 52 रनों से मात दे दी। पहली पारी में इंगलैंड की ओर से ओली पोप ने शतक भी लगाया था। लेकिन जब वह फील्डिंग करने उतरे तो उन्होंने छह कैच भी लपके। ऐसा कर उन्होंने करीब सवा सौ साल पुराने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे छठे प्लेयर बनने का मान हासिल कर लिया है जिन्होंने एक ही मैच में शतक और छह कैच भी पकड़े हों। देखें रिकॉर्ड-

शतक और 6 कैच (टेस्ट) के साथ खिलाड़ी

Ollie Pope made such a record, only six cricketers have been able to do this
फ्रैंक वूली बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 1912
गैरी सोबर्स बनाम इंग्लैंड, लॉड्र्स 1973
मैथ्यू हेडन बनाम श्रीलंका, गाले 2004
जैक्स कैलिस बनाम श्रीलंका, केप टाउन 2012
स्टीवन स्मिथ बनाम श्रीलंका, कोलंबो 2016
ओली पोप बनाम साऊथ अफ्रीका, पोर्ट एलिजाबेथ 2020

एक मैच में सर्वाधिक कैच (इंगलैंड बनाम द. अफ्रीका)
6 - बेन स्टोक्स, केप टाउन, 2020
6 - ओली पोप, पोर्ट एलिजाबेथ 2020

दक्षिण अफ्रीका के नाम दर्ज हुए शर्मनाक रिकॉर्ड

Ollie Pope made such a record, only six cricketers have been able to do this
वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट जीतने के बावजूद भी अब 1-2 से पीछे हो गई है। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के नाम पर कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं जो किसी भी क्रिकेट फैंस को हैरान करने के लिए काफी हैं। देखें रिकॉर्ड-
बिना ड्रा सबसे अधिक मैच
27 - दक्षिण अफ्रीका (2017)
26 - जिम्बाब्वे (2005-2017)
23 - ऑस्ट्रेलिया (1999-2001)
22 - इंग्लैंड (1884-1892)
22 - ऑस्ट्रेलिया (2001-2003)

1992 के बाद घर में द. अफ्रीका के लिए चौथी पारी से हार
पारी  और 196 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोबर्ग 1996/97
पारी और 360 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोबर्ग 2001/02
पारी और 98 रन बनाम इंगलैंड, डरबन 2009/10
पारी और 53 रन बनाम इंगलैंड, पोर्ट एलिजाबेथ 2019/20