Sports

नई दिल्ली : हैमिल्टन के मैदान पर न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच सुपर ओवर में गंवा बैठी। भारत से मिले 179 रनों का लक्ष्य पीछा करने उतरी कीवी टीम ने बराबर रन बनाकर मैच टाई करवा लिया था। इसके बाद सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 17 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर सिक्स लगाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

NZ vs IND: New Zealand played super over for the 7th time, Know records

अगर रिकॉर्ड खंगाले तो पता चलता है कि न्यूजीलैंड की टीम ने सर्वाधिक सात बार सुपर ओवर खेला है। इसमें उन्हें सिर्फ दो बार ही सफलता हासिल हुई है। पिछले 10 सालों में उन्होंने पांच सुपरओवर खेले हैं, पांचों में उन्हें असफलता ही हासिल हुई है। 

टी-20 में सर्वाधिक टाई खेलने वाली टीमें

7 : न्यूजीलैंड 
3 : पाकिस्तान, वेस्टइंडीज
2 : भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, कुवैत, कतर, कनाडा, इंगलैंड, ग्वेर्नसे
1 : आयरलैंड, जर्सी, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका

टी-20 इंटरनेशनल में अब तक हुए सुपर ओवर

NZ vs IND: New Zealand played super over for the 7th time, Know records

फरवरी, 2006 : वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, न्यूजीलैंड 3-0 से बॉल आऊट जीता
सितंबर 2007 : भारत बनाम पाकिस्तान, भारत 3-0 से बॉल आऊट जीता
अक्तूबर 2008 : कनाडा बनाम जिम्बाब्वे, जिम्बाब्वे 3-1 से बॉल आऊट जीता
दिसंबर 2008 : न्यूजीलैंड बनाम इंडीज, वेस्टइंडीज सुपर ओवर 10 रन से जीता
फरवरी 2010 : न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड तीन रन से जीता
सितंबर 2012 : पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान एक रन से जीता

सितंबर 2012 : न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, श्रीलंका छह रन से जीता
अक्तूबर 2012 : वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज 2 रन से जीता
नवंबर 2015 : इंगलैंड बनाम पाकिस्तान, इंगलैंड 1 रन से जीता
जून 2018 : स्कॉटलैंड बनाम आयरलैंड, मैच टाई
जनवरी 2019 : कतर बनाम कुवैत, कतर एक रन से जीता
मार्च 2019 : श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका 9 रन से जीता

मई 2019 : जर्सी बनाम ग्वेर्नसे, जर्सी एक रन से जीता
जून 2019 : नीदरलैंड बनाम जिम्बाब्वे, जिम्बाब्वे 9 रन से जीता
जुलाई 2019 : कुवैत बनाम कतर, कतर 2 रन से जीता
नवंबर 2019 : न्यूजीलैंड बनाम इंगलैंड, इंगलैंड 9 रन से जीता
जनवरी 2020 : भारत बनाम इंगलैंड, भारत एक विकेट से जीता
(नोट : न्यूजीलैंड ने सर्वाधिक सात सुपर ओवर खेले हैं इनमें 5 मैच उन्हें गंवाने पड़े जबकि 2 में उन्हें सफलता हाथ लगी।)

2019 में सर्वाधिक 6 मैच रहे टाई
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट की अगर बात करें तो तो 2019 में सर्वाधिक छह मैच सुपर ओवर तक गए। भारतीय टीम ने अपना पहला सुपर ओवर सितंबर 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी।

इन मैदानों पर हुए सर्वाधिक टाई मैच
3 ईडन पार्क, ऑकलैंड
2 पल्लीकल क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी

कीवी गेंदबाज साऊदी ने फेंकी हैं सर्वाधिक सुपर ओवर

NZ vs IND: New Zealand played super over for the 7th time, Know records
कीवी तेज गेंदबाज टिम साऊदी के नाम पर सर्वाधिक पांच बार सुपर ओवर फेंकने का रिकॉर्ड हैं। लेकिन वह सिर्फ एक बार ही अपनी टीम को जीत दिला पाए हैं। देखें रिकॉर्ड-
6 बनाम ऑस्ट्रेलिया, क्राइस्टचर्च 2010 (जीता)
13 बनाम श्रीलंका, पल्लेकेले 2012 (हारे)
19 बनाम वेस्टइंडीज, पल्लेकेले 2012 (हारे)
17 बनाम इंग्लैंड, ऑकलैंड 2019 (हारे)
20 बनाम इंडिया, हैमिल्टन 2020 (हारे)