Sports

नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेगले ओवल मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। मैच में दोनों टीमों के प्लेयरों के पास कई रिकॉर्ड बनाने का मौका है। सबसे खास रिकॉर्ड विराट कोहली बनाएंगे। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 हजार रन बनाने का आंकड़ा छू सकते हैं। इसके अलावा मयंक अग्रवाल भी अपने टेस्ट करियर में सबसे तेज 1000 रन बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि मैच के दौरान क्या-क्या रिकॉडर््स बनने की संभावना है।

मयंक अग्रवाल बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड

PunjabKesari

मयंक अग्रवाल के 15 पारियों में 964 रन हैं। वह पहली पारी में 36 रन बनाते ही सबसे कम पारियों में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे। विनोद काबंली ने 14 पारियों में 1000 रन बनाए थे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट 58 मैच हुए हैं और इसमें भारत ने 21 मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड को 11 मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के पास अपना रिकॉर्ड बेहतर करने का मौका होगा।

कोहली के पास 22 हजार रन पूरा करने का मौका

PunjabKesari

विराट कोहली ने 458 पारियों में 21884 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। मैच में 116 रन बनाते ही वह 220000 रन बनाने वाले 8वें बल्लेबाज बन जाएंगे। बता दें कि भारतीय टीम ने काइस्टचर्च के हगले ओवल मैदान पर कोई मैच नहीं खेला है। 

कॉलिन डी गैंडहोम पूरे करेंगे 50 विकेट

PunjabKesari

कॉलिन डी गैंडहोम दूसरे टेस्ट मैच में 4 विकेट लेते हैं तो उनके 50 टेस्ट विकेट हो जाएंगे। वह ऐसा करने वाले 38वें खिलाड़ी बन जाएंगे। हनुमा विहारी ने 14 टेस्ट पारियों में 488 रन बनाए हैं। वह 12 रन बनाते ही 500 टेस्ट रन पूरे कर लेंगे।

अश्विन भी पूरे करेंगे 600 विकेट

Image result for ashwin punjab kesari sports

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास भी एक खास रिकॉर्ड बनाने का चांस है। अश्रिवन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 598 विकेट ले चुके हैं। 2 विकेट लेते ही वह अपने 600 विकेट पूरे कर लेंगे। बता दें कि भारत को पिछले 4 इंटरनेशनल मैचों में हार मिली है। इस मैच में भी अगर उन्हें हार मिलती है तो 2011/12 के बाद पहला मौका होगा, जब टीम लगातार 5 मैचों में हार झेलेगी।

शुभमन-नवदीप में से एक को मिलेगा मौका

अगर दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल या नवदीप सैनी को डेब्यू करने का मौका मिला तो वह भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले 297वें खिलाड़ी होंगे। भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के नाम 97 टेस्ट मैचों में 297 विकेट हो चुकी हैं। अगर दूसरे टेस्ट मैच में वह 3 विकेट लेते हैं तो वह 300 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे।