Sports

हैमिल्टन : न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज में 5-0 से हराकर भारतीय क्रिकेट टीम अब वनडे सीरीज के लिए तैयार है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जाएगा। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के चोटिल हो जाने के चलते इस मैच में भारत की ओर से मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ओपनिंग करेंगे। आइए जानते हैं मैच के कुछेक फैक्ट्स-

ऐसा रहेगा मौसम

IND vs NZ 1st T 20 : Know pitch report, weather update, probable playing-11
हैमिल्टन की इस पिच पर मौसम साफ रहने का अनुमान है। यहां 27 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। जबकि नमी 48 फीसदी होगी। तापमान 25 से 11 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।

ऐसी रहेगी पिच 

सेडन पार्क के क्रिकेट मैदान पर नौ पिचें हैं। यहां की पिच अक्सर बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती है। हालांकि भारतीय टीम के लिए यहां पिछला वनडे अच्छा नहीं गया था। लेकिन अच्छी खबर यह है कि न्यूजीलैंड टीम के पास उनका मुख्य गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट नहीं है।

सेडन पार्क, हैमिल्टन
ओपनिंग : 1950
क्षमता : 30 हजार
एंड : मैंबर्स एंड, सिटी एंड
लोकेशन : हैमिल्टन, न्यूजीलैंड

सेडन पार्क का वनडे रिकॉर्ड
कुल मैच : 36
पहले बल्लेबाजी करती टीम 11 बार जीती
पहले गेंदबाजी करती टीम 23 बार जीती
पहली पारी का औस्त स्कोर : 233
दूसरी पारी का औसत स्कोर : 212
उच्चतम स्कोर : 363/4 वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड
न्यूनतम स्कोर : 92 इंडिया बनाम न्यूजीलैंड
स्कोर चेज्ड : 350/9 न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका

यही 92 पर लुढ़की थी टीम इंडिया
सेडन पार्क के इसी मैदान पर पिछले साल भारतीय टीम वनडे सीरीज में 3-0 की लीड लेने के बाद चौथे मैच में महज 92 रनों पर लुढ़क गई थी। तब न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भारतीय बल्लेबाजों को अपनी गेंदों पर नचाया था। 

दोनों टीमें की संभावित-11
न्यूजीलैंड :
मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लाथम (कप्तान) (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, जिमी नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, ईश गौरी, टिम साउथी, स्कॉट कुगलेइजन, हैमिश बेनेट
भारत : पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे / शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह