Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लीग मैच में हाशिम अमला ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए वनडे में सबसे तेज 8000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इसी के साथ ही अमला ये कमाल करने वाले चौथे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं। बर्मिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई पारी के दौरान उन्होंने ये कमाल किया। 

PunjabKesari

अमला वनडे में 176 इनिंग्स के साथ दूसरे सबसे तेज 8000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बने। हालांकि वह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को मात देने में कामयाब नहीं हो सके जिन्होंने ये कमाल 175 इनिंग्स में कर दिखाया था। यहां गौर करने वाली बात बात ये है कि अमला ओडीआई में 2000 से 7000 रन पूरे करने वाले भी सबसे तेज बल्लेबाजों में से हैं। 

मैच की बात करें तो अमला को 8000 रन पूरे करने के लिए 24 रन चाहिए थे जो उन्होंने बनाए और जैक कैलिस, एबी डिविलियर्स और हर्शल गिब्स के 8 हजार रन वाले क्लब में शामिल हो गए।

ओडीआई में सबसे तेज 8000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली - 175 इनिंग्स 
हाशिम अमला - 176 इनिंग्स
एबी डीविलियर्स - 182 इनिंग्स 
एस गांगुली / रोहित शर्मा - 200 इनिंग्स
रॉस टेलर - 203 इंनिंग्स