Sports

टोक्यो: विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका ने जेरमिन जेनकिंस को अपना नया कोच बनाया है करने की घोषणा की है। 21 वर्षीय ओसाका ने बीते दिन जेरमिन के साथ डिनर की एक फोटो अपने ट्विटर पर शेयर की थी। साथ ही उन्होंने लिखा था कि हमारी टीम से जुडऩे के लिए धन्यवाद।

PunjabKesari
ओसाका ने इस माह के शुरू में सबको चौंकाते हुए अपने कोच सास्चा बाजिन से अलग होने की घोषणा की थी। जेनकिंस इससे पहले जुलाई 2015 से अमेरिका की विनस विलियम्स के साथ जुड़े हुए थे। इस वर्ष अमेरिकी टेनिस संघ ने जेनकिंस को राष्ट्रीय महिला टीम का कोच नियुक्त किया था। गौरतलब है कि ओसाका ने जनवरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को संघर्षपूर्ण फाइनल में 7-6, 5-7, 6-4 से हराकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब अपने नाम किया था।