Sports

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्राड हॉग (Brad Hogg)  का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) शानदार गेंदबाज हैं लेकिन अब उनकी जगह नाथन लायन (Nathan Lyon) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आफ स्पिनर हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए सात टेस्ट और 123 वनडे खेल चुके हॉग लॉकडाउन के दौरान ट्विटर पर क्रिकेटप्रेमियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। 

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आफ स्पिनर

PunjabKesari, Brad Hogg

अश्विन और लियोन में से टेस्ट क्रिकेट में उनकी नजर में बेहतर कौन है, यह पूछने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पिछले साल लियोन ने अश्विन से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आफ स्पिनर का दर्जा ले लिया है। दोनों ने अपने खेल में कमाल का निखार लाया है और लगातार सीखने की कोशिश करते हैं।’ अश्विन ने अभी तक 71 टेस्ट में 365 जबकि लियोन ने 96 टेस्ट में 390 विकेट लिए हैं। 

PunjabKesari

गौर हो कि इस साल की शुरुआत में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर नाथन लायन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट लिए थे। अश्विन का रिकॉर्ड भारतीय पिचों पर शानदार रहा है, लेकिन विदेशी पिचों पर उन्होंने इतना शानदार खेल नहीं दिखाया है।