Sports

स्टावंगर, नॉर्वे ( निकलेश जैन ) नॉर्वे शतरंज के 10वे संस्करण में भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें चौंथे दिन यूएसए के वेसली सो से अपनी क्लासिकल बाजी ड्रॉ खेलते हुए अपनी बढ़त बनाए रखी है ,हालांकि चौंथे राउंड मेँ आनंद के हाथो मेँ सिर्फ 1 अंक आया क्यूंकी टाईब्रेक मेँ वेसली नें जीत दर्ज करते हुए 1.5 अंक बना लिए । और इस तरह आनंद अब 8.5 तो वेसली 7.5 अंको पर खेल रहे है । आनंद और वेसली सो के बीच काले मोहरो से खेल रहे आनंद नें इंग्लिश ओपनिंग मेँ 28 चालों मेँ बाजी ड्रॉ खेली । वहीं विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें लगातार दूसरी सीधी जीत दर्ज करते हुए 3 अंक अपने नाम किए और अब वह 8.5 अंक बनाकर आनंद के साथ सयुंक्त बढ़त मेँ शामिल हो गए है । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे नॉर्वे के कार्लसन नें नीदरलैंड के अनीश गिरि को क्यूजीडी ओपनिंग के एक्स्चेंज वेरिएशन मेँ 34 चालों मेँ जीत हासिल की ।  अजरबैजान के शाखिरयार ममेद्यारोव नें भी चीन के वांग हाउ को हराकर पूरे 3 अंक हासिल किए । अन्य मुकाबलों मेँ अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव नें फ्रांस के मकसीम वारचेर लागरेव को और बुल्गारिया के वेसेलीन टोपालोव नें नॉर्वे के आर्यन तारी को क्लासिकल बाजी ड्रॉ खेलने के बाद टाईब्रेक मेँ मात दी ।