Sports

स्टावंगर, नॉर्वे ( निकलेश जैन ) नॉर्वे सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट के क्लासिकल मुकाबलों के ठीक पहले पारंपरिक ब्लिट्ज़ शतरंज टूर्नामेंट में एक बार फिर भारत के 52 वर्षीय पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद अपनी चमक बिखरते नजर आए । आनंद नें 9 ब्लिट्ज़ मुकाबलों में 5 अंक बनाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया और इस दौरान राउंड 5 में उन्होने मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को पराजित  करते हुए पुरानी याद फिर ताजा कर दी है । इससे पहले आनंद ने 2017 में विश्व रैपिड के एक मुक़ाबले में कार्लसन को पराजित किया था । सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए आनंद नें इस मुक़ाबले में पिर्क ओपनिंग में शुरुआत से आक्रामक रुख अपनाया और उतार चढ़ाव भरे मैच में 43 चालों में जीत हासिल की । इसके अलावा आनंद नें नॉर्वे के आर्यन तारी , बुल्गारिया के पूर्व विश्व चैम्पियन वेसेलीन टोपालोव को पराजित किया जबकि यूएसए के वेसली सो , अजरबैजान के शाखिरयार ममेद्यारोव और तैमूर रद्जाबोव और चीन के वाङ हाउ से बाजी ड्रॉ खेली । 9 राउंड के बाद वेसली सो 6 अंक बनाकर पहले तो कार्लसन 5.5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रहे ,आनंद और नीदरलैंड के अनीश गिरि 5 अंक बनाकर सयुंक्त तीसरे स्थान पर रहे ।