Sports

स्टावंगर, नॉर्वे ( निकलेश जैन ) विश्व के सबसे कठिन सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट माने जाने वाले नॉर्वे शतरंज के 10वे संस्करण में एक बार फिर भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद वर्तमान विश्व चैम्पियन मेजबान नॉर्वे के मेगनस कार्लसन समेत 8 और दिग्गज खिलाड़ियों से लोहा लेते नजर आएंगे । पिछले सप्ताह ही ग्रांड चैस टूर के सुपरबेट रैपिड खिताब जीतने के बाद 52 वर्षीय आनंद की क्लासिकल शतरंज में वापसी पर सबकी नजरे होंगी । इससे पहले आनंद नॉर्वे शतरंज 2013,2015,2017,2018,2019 में प्रतिभागिता कर चुके है । आनंद और कार्लसन के अलावा इस वर्ष यूएसए के वेसली सो , नीदरलैंड के अनीश गिरि , अजरबैजान के शाखिरयार ममेद्यारोव और तैमूर रद्जाबोव ,फ्रांस के मकसीम लागरेव , बुल्गारिया के वेसेलीन टोपालोव ,चीन के वांग हाउ और मेजबान नॉर्वे के आर्यन तारी खेलते नजर आएंगे । प्रतियोगिता 30 मई से 10 जून तक 9 राउंड रॉबिन मुकाबलों के आधार पर खेली जाएगी । प्रतियोगिता की कुल पुरुष्कार राशि 2 करोड़ रुपेय होगी ।