Sports

स्टावेंगर, नॉर्वे ( निकलेश जैन ) दुनिया के सबसे मजबूत टूर्नामेंट में से एक नॉर्वे शतरंज चैंपियनशिप के सातवे राउंड में भारत के विश्वनाथन आनंद को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा । आनंद को पिछले राउंड में जहां चीन के यू यांगी से हार का सामना करना पड़ा तो इस राउंड में उन्हे अमेरिका के फबियानों करूआना के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा । सही मायनों में आनंद मैच एक समय 2-0 से हारते नजर आ रहे थे क्यूंकी क्लासिकल मुक़ाबले में उनकी हार तय नजर आ रही थी ।

PunjabKesari

राय लोपेज ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में आनंद किसी तरह करूआना के कम समय का फायदा उठाते हुए 68 चालों में ड्रॉ करने में कामयाब रहे और फिर अरमागोदेंन टाईब्रेक मुक़ाबले में भी वह एक समय अच्छी स्थिति में आ गए थे पर उन्होने लगातार कुछ गलतियाँ की और इटेलिअन ओपनिंग में 44 चालों में उन्हे हार का सामना करना पड़ा और इस तरह आनंद यह राउंड 1.5-0.5 से पराजित हो गए ।

PunjabKesari

वही दूसरी और विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को रोकना किसी के भी बस की बात नजर नहीं आ रही उन्होने लगातार सातवी जीत दर्ज करते हुए अब 11 अंको के साथ लगभग खिताब अपने कब्जे मे ले लिया है । उन्होने राउंड 7 मे अमेरिका के वेसलों सो को 1.5-0.5 से पराजित किया । सात राउंड के बाद नॉर्वे के कार्लसन 11अंक  , अर्मेनिया के लेवान अरोनियन 9 अंक, चीन के यू यांगी 8.5 तो डींग लीरेन 7.5 अंको पर ,अमेरिका के वेसली सो 7 तो करूआना 6.5 , भारत के आनंद, फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव 6 अंको पर ,अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव 5 और रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक 3.5 अंक पर खेल रहे है ।  

Standings after round 7

# Name Country Rating Points
1 Magnus Carlsen Norway 2875 11
2 Levon Aronian Armenia 2752 9
3 Yu Yangyi China 2738 8.5
4 Ding Liren China 2805 7.5
5 Wesley So USA 2754 7
6 Fabiano Caruana USA 2819 6.5
7 Maxime Vachier-Lagrave France 2779 6
8 Viswanathan Anand India 2767 6
9 Shakhriyar Mamedyarov Azerbaijan 2774 5
10 Alexander Grischuk Russia 2775 3.5