Sports

नई दिल्ली: क्रिकेट अनिश्चितताओं से भरा खेल है। काैन से मैच में क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जाता। हाल ही में एक ऐसा मैच देखने को मिला जिसमें रनों का अंबार लग गया आैर जब जवाब में दूसरी टीम उतरी तो वह शर्मनाक रिकाॅर्ड बनाकर सस्ते में आउट हो गई।ऑस्ट्रेलिया में दो महिला क्रिकेट टीमों को बीच एक मजेदार मैच खेला गया. एडिलेड में खेले गए 50 ओवर के इस मैच में नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 596 रनों की विशाल पारी खेली। लेकिन इस मैच की इससे भी मजेदार बात यह रही है कि विरोधी टीम मात्र 25 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। 

डिस्ट्रिक्ट्स ने 571 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। पोर्ट एडिलेड टीम की चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाईं। डिस्ट्रिक्ट्स की ओपनर टेगन मैक्फार्लिन ने आतिशी पारी खेली और महज 80 गेंद पर 130 रन बनाए। टेगन मैक्फर्लिन टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। बेट्स ने 71 गेंद पर 124 रन की नाबाद पारी खेली जबकि सेविले ने महज 56 गेंद पर रनों की बरसात करते हुए 120 रन बना डाले। डार्सी ब्राउन ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंद पर नाबाद 117 रन बनाए।

लगे 64 चाैके
पहाड जैसा स्कोर खड़ा करने के दौरान डिस्ट्रिक्ट्स टीम ने 64 चौके लगाए जबकि छक्के महज तीन ही लगे। 64 में से मैक्फार्लिन ने 17 चौके लगाए जबकि सेविले ने 20 चौके जमाए। 16 चौके बेट्स के बल्ले से निकले जबकि 10 चौके ब्राउन ने लगाए। इस पारी में पोर्ट एडिलेड की टीम ने कुल 88 एक्स्ट्रा रन दिए। इसमें से 75 रन तो टीम के गेंदबाजों ने वाइड में दिए। 596 रन का पीछा करने उतरी टीम 10.5 ओवर में महज 25 रन ही बना सकी। 

मैच के बाद कप्तान मैकफारलिन ने कहा, 'इतना विशाल स्कोर बनाना कल्पना सा लगता है।  लेकिन हम सिर्फ क्रिकेट शॉट्स खेल रहे थे। रनों का ढेर अपने आप बढ़ता चला गया। ' बता दें कि लिस्ट ए के मैचों में 2007 में श्रीलंका की कांड्यन लेडीज ने पुष्पांदाना लेडीज के खिलाफ 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 632 रन बनाए थे।  जवाब में पुष्पांदाना लेडीज केवल 18 रनों पर आउट हो गई थी। लेडीज ने 614 रनों से यह मैच जीता था।