Sports

डोर्टमंड ,जर्मनी ( निकलेश जैन ) जबरजस्त लय मे चल रहे 51 वर्षीय भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें क्रोशिया ग्रांड चैस टूर के अपने शानदार खेल को जारी रखते हुए 48 वे डोर्टमंड शतरंज फेस्टिवल मे स्पार्कसेन शतरंज ट्रॉफी के पहले मुक़ाबले मे पूर्व विश्व चैम्पियन रूस के ब्लादिमीर क्रामनिक को पराजित करते हुए चार क्लासिकल मैच की श्रंखला मे  1-0 की बढ़त बना ली है । दरअसल यह मुक़ाबले “नो केसलिंग “ शतरंज के अंतर्गत खेले जा रहे है जिसमें खिलाड़ी को शतरंज के सभी नियमों को तो पालन करना होता है पर राजा की सुरक्षा का खास नियम किलबंदी करने की उन्हे अनुमति नहीं दी जाती है और ऐसे मे राजा की सुरक्षा करना कठिन काम बन जाता है और खेल बेहद चुनौतीपूर्ण बन जाता है । पहले मुक़ाबले मे सफ़ेद मोहरो से खेल रहे आनंद नें 26 वीं चाल मे एक प्यादे की बढ़त बना ली , क्रामनिक नें आनंद के राजा के ऊपर हमला किया पर इस दौरान उन्हे अपना एक ऊंट और खोना पड़ा और बेहद रोमांचक मुक़ाबले मे आनंद 66 चालों मे जाकर मैच अपने नाम कर पाये । अगले तीन दिन दोनों के बीच इसी तरह 3 और मुक़ाबले खेले जाएँगे ।