Sports

डोर्टमंड ,स्पेन ( निकलेश जैन ) भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन डोर्टमंड शतरंज में लगातार दूसरे वर्ष नो केस्लिंग वर्ल्ड मास्टर्स शतरंज का खिताब  जीतने का प्रयास कर रहे है । शतरंज के इस फॉर्मेट में राजा को सुरक्षित करने की खास चाल किलेबंदी को करने की अनुमति नहीं होती है । आनंद नें पिछले साल पूर्व विश्व चैम्पियन रूस के बालदिमीर क्रामनिक को व्यक्तिगत श्रंखला में मात देकर पहली बार यह खिताब जीता था जबकि इस बार इस प्रतियोगिता को चार खिलाड़ियों के बीच डबल राउंड रॉबिन आधार पर खेला जा रहा है । अभी तक आनंद पहले तीन राउंड में जर्मनी के दिमित्री कोल्लार्स और इंग्लैंड के माइकल एडम्स से ड्रॉ खेलकर तो जर्मनी के डेनियल फ्रिडमन को पराजित करते हुए 2 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है और अब उन्हे इन सभी खिलाड़ियों से एक और  मुक़ाबला खेलना बाकी है । आनंद के अलावा दिमित्री और एडम्स 1.5 अंक तो डेनियल फिलहाल 1 अंक बनाकर खेल रहे है । प्रतियोगिता में पूर्व विश्व चैम्पियन ब्लादिमीर क्रामनिक स्वास्थ्य कारणो से अंतिम समय में नाम वापस लेना पड़ा ।

NC World Masters::Standings

Pl. Name Titel ELO NWZ Punkte Siege SoBerg
1. Viswanathan Anand GM 2756 2742 2 1 2.5
2. Dmitrij Kollars GM 2648 2656 1.5 1 2.5
3. Michael Adams GM 2696 2694 1.5 1 2
4. Daniel Fridman GM 2599 2575 1 1 1.5