Sports

बुडापेस्ट : एक तरफ जहां  इंडियन एथलीट एशियन गेम्स में विजय पताका फहरा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बुडापेसट में चल रही विश्व युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप गत चैम्पियन नीतू (48 किग्रा) ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीत लिया है। हरियाणा की मुक्केबाज एशियाई चैम्पियन भी है। उसने थाईलैंड की निलाडा मीकून को हराकर स्वर्ण पदक जीता। उसने पिछले साल पिछला विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक जीता था जब यह प्रतियोगिता गुवाहाटी में हुई थी। एशियाई चैम्पियन मनीषा (64 किग्रा), अनामिका (51 किग्रा) और साक्षी (57 किग्रा) भी फाइनल में पहुंची है लेकिन वह कल भाग लेंगी। मनीषा का सामना इंग्लैंड की जेम्मा पेज रिचर्डसन से होगा जबकि अनामिका की भिड़ंत अमेरिका की डेस्टिनी गार्सिया से होगी।
 
वहीं, साक्षी 57 किग्रा में क्रोएशिया की निकोलिना सासिच से भिड़ेंगी। इससे पहले जानी (60) और आस्था पहवा (75) को सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। एशियाई पदकधारी भावेश कट्टीमनी (52) और अंकित खटाना (60 किग्रा) और नेहा यादव (प्लस 81) और साक्षी गेधानी (81) ने भी कांस्य पदक जीते थे। भारतीय महिला टीम ने पिछले चरण में सात पदक जीते थे और इस बार इससे बेहतर प्रदर्शन किया है।