Sports

नई दिल्लीः नीतीश राणा की नाबाद 91 रन की विस्फोटक पारी की मदद से दिल्ली ने हैदराबाद को विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी में शुक्रवार को वर्षा बाधित मुकाबले में वीजेडी पद्धति के तहत छह विकेट से हरा दिया। दिल्ली की यह लगातार दूसरी जीत है। उसने कल सौराष्ट्र को पांच विकेट से हराया था। फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम 47.4 ओवर में 205 रन पर सिमट गयी। 

दिल्ली ने 30.4 ओवर में जब चार विकेट पर 178 रन बनाये थे कि तभी तेज बारिश आ जाने के कारण खेल रोक देना पड़ा। तब तक दिल्ली की टीम निर्धारित लक्ष्य से काफी आगे थी और उसे छह विकेट से विजेता घोषित किया गया।  नीतीश राणा ने मात्र 87 गेंदों पर 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 91 रन की मैच विजयी पारी खेली। दिल्ली के दो विकेट 23 रन तक गिर चुके थे। लेकिन कप्तान गौतम गंभीर और राणा ने तीसरे विकेट के लिए 74 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।  

गंभीर ने 47 गेंदों में छह चौकों की मदद से 41 रन बनाये। राणा ने फिर ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 43 रन जोड़े। पंत ने 23 गेंदों पर 17 रन में तीन चौके लगाए। दिल्ली ने अपना चौथा विकेट 140 के स्कोर पर गंवाया। राणा ने फिर पांचवें विकेट के लिए हिम्मत सिंह (नाबाद 14) के साथ 38 रन जोड़े। हिम्मत ने 16 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाया। रवि किरण ने 24 रन पर दो विकेट लिए।  इससे पहले हैदराबाद की पारी में बी संदीप ने 67 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 51, कोला सुमंत ने 30 और 10 वें नंबर के बल्लेबाज मोहम्मद सिराज ने नाबाद 36 रन बनाये। दिल्ली की तरफ से मनन शर्मा ने 42 रन देकर चार विकेट लिए।