Sports

नई दिल्ली: आईपीएल टूर्नामेंट के 18वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के नितीश राणा एक बेवकुफी के कारण रन आउट हो गए। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 192 रन का टारगेट दिया था। जवाब में उतरे पंजाब के ओपनर्स ने महज 8.2 ओवर में 96 रन बना दिए। इसके बाद बारिश शुरू हो गई। पंजाब जब मैदान में दोबारा लौटा तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत उसे महज 28 गेंद में 29 रन चाहिए थे। जो उन्होंने केएल राहुल (60) का विकेट खोकर आसानी से प्राप्त कर लिया। राहुल ने अपनी पारी दौरान दो छक्के और नौ चौके लगाए। वहीं, दूसरी ओर क्रिस गेल ने कहर बरपाते हुए 6 छक्के और 5 चौके लगाकर महज 38 गेंदों में 62 रन बना अपनी टीम को जीत दिला दी।

दरअसल बात कुछ ऐसी हुई कि, स्ट्राइकिंग जगह पर नितीश राणा खड़े थे और नॉन-स्ट्राइकिंग पर क्रिस लिन थे। मुजीब उर रहमान ने नितीश राणा को गेंद फेंकी जिसे खेलते हुए नितीश राणा ने इतना दूर शॉट मारा की वे एक रन ले सकते थे। गेंद को खेलने के बाद नितीश राणा रन लेने के लिए दौड़े लेकिन क्रिस लिन नॉन-स्ट्राइकिंग जगह से रन लेने के लिए नहीं दौड़े। इसके बाद नितीश राणा वापस स्ट्राइकिंग जगह पर लौटने लगे कि तभी उन्हें रन आउट कर दिया गया। इसका घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि नितीश राणा और क्रिस लिन के बीच अच्छा तालमेल नहीं बन पाया जिसका खामियाज़ा नितीश राणा को अपनी विकेट गंवाकर उठाना पड़ा। नितीश राणा 5 गेंदों पर कुल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।