Sports

नई दिल्लीः आईपीएल के 11वें सीजन के दूसरे दिन यानि 8 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने हुई। मैच के दौरान कोलकाता के गेंदबाज नितीश राणा ने बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली को आउट करते ही उन्हें गाली दे दी, जिससे क्रिकेट का खेल फिर से शर्मसार हुआ। 

कुछ ऐसा था माजरा
बात कुछ ऐसी हुई आरसीबी की पारी के दौरान नितीश राणा 15वां ओवर करवा रहे थे। उन्होंने अपने इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर एबी डिविलियर्स और कोहली का विकेट लिया। नितीश ने कोहली को आउट करते ही काफी आक्रामक अंदाज में जश्व मनाया और कुछ गलत शब्द बोल दिए। युवा खिलाड़ी होने के नाते उनका बेंगलुरु और भारतीय कप्तान कोहली के साथ ऐसा रवैया बिल्कुल भी सही नहीं था। इसके बाद कोहली ने उनको कुछ कहना सही नहीं समझा और प्वेलियन की तरफ चलते बने। 


डिविलियर्स और कोहली को आउट कर नितीश ने टीम के लिए काफी बड़ी भूमिका अदा की। इससे पहले टाॅस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर कोलकाता को 177 रनों का टारगेट दिया। जवाब में उतरी कोलकाता टीम ने इस लक्ष्य को 18.5 ओवर में ही 6 विकेट देकर हासिल कर लिया।