Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी-20 में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। मेजबान टीम ने भारत को 80 रन से हराकर करारी शिकस्त दी है। मैच जीतने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सभी खिलाडियों ने अच्छा प्रर्दशन किया और टीम को लम्बे समय से ऐसे ही प्रर्दशन की उम्मीद थी। 

विलियमसन ने कहा कि टाॅप आर्डर के बल्लेबाजों ने काफी अच्छाी साझेदारी बनाई जिससे टीम को मजबूत स्कोर खड़ा करने में मदद मिली। सार्फिट और मुनरो की बल्लेबाजी कमाल की थी। हम जानते है कि आज का खेल पिछले दिनों की तुलना में अलग था लेकिन हमें अपनी गल्तियों से और सीखने की जरूरत है। हालांकि कुछ अनुभव हमारे लिए अच्छे भी रहे। हमारा स्कोर तो अच्छा था लेकिन साथ ही फील्डिंग और बाॅलिंग भी कमाल की थी। ऐसा प्रदर्शन हर दिन देखने को नहीं मिलता लेकिन हमें आशा है कि सीरीज में अच्छा कर सकते हैं। विलियमसन ने आगे कहा कि अगले मैच में भी भारत को हराकर हम जीत के इस क्रम को जारी रखना चाहेंगे।